राजयपाल से मिले आदित्य ठाकरे: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के सप्ताह भर बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। शिवसेना विधायक दल की बैठक में पार्टी ने अहम फैसला लेते हुए एकनाथ शिंदे को पार्टी विधायक दल का नेता चुना है। आदित्य ठाकरे की अगुवाई में सभी चुने गए विधायक के साथ ही एकनाथ शिंदे, दिवाकर राउते, सुभाष देसाई और शिवसेना को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
इसी दौरान इस मुलाकात में आदित्य ठाकरे ने कहा- हमने राज्यपाल से किसानों और मछुआरों को सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया, जिन्हें हाल ही में हुई बारिश के कारण नुकसान हुआ था। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह खुद केंद्र से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गठन पर मुझे कुछ भी नहीं कहना है, उस बारे में उद्धव ठाकरे बोलेंगे।
POSTED BY
RANJANA