सरकार अब मुफ्त में बांटेगी दवाईयां
प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आइजीएमसी में सरकार की ओर से लंबी व गंभीर बीमारी की हैवी डोज व महंगी दवाई लेने वाले मरीजों के लिए योजना बनाई जा रही है। इससे कैंसर, हृदयाघात सहित अन्य बीमारियों की दवाएं भी अब मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएंगी। सरकार जल्द ही आवश्यक दवा सूची में नई दवाएं शामिल करेगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
आपको बता दे स्वास्थ्य विभाग के साथ इसे लेकर बैठक भी हुई है। इसमें मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों से वह सूची मांगी गई है जिन्हें आवश्यक दवा सूची में शामिल किया जाना है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अस्पताल में कई मरीज मर्ज के चर्म पर होने के समय पर अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें हल्की दवाएं असर नहीं कर पा रही होती हैं जोकि अस्पताल की ड्रग लिस्ट में शामिल हैं। ये दवाएं अस्पताल से मुफ्त मिलती हैं। लेकिन बीमारी बढ़ जाने के कारण डॉक्टर हाई लेवल की दवाई लिख देते हैं। इस स्थिति में मरीज निजी मेडिकल स्टोरों से दवाई खरीदने पर मजबूर हो जाते थे।