सरकारी स्कूलों में होंगे वार्षिकोत्सव – शिक्षा मंत्री डोटासरा
शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजकीय पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के प्रत्येक स्कूल में कम्प्यूटर लैब और कम्पयूटर शिक्षक की उपलब्धता हो, इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह तय किया है कि निजी विद्यालयो की ही तरह ही राजकीय विद्यालयों में भी वार्षिकोत्सवों का आयोजन हो। इसके लिए राज्य के सभी विद्यालय के लिए 10 हजार रूपये राशि का प्रावधान किया गया है।
इसी दौरान डोटासरा ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा गया है साथ ही कहा कि राज्य सरकार कोचिंग के लिए भी कानून बनाकर उसे लागू किए जाने पर विचार कर रही है। इसके अंतर्गत कोचिंग संस्थानों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
POSTED BY
RANJANA