सरकारी निर्माण का काम 15 अप्रैल से शुरू होगा: डिप्टी सीएम
कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अपने कुछ कार्य भी शुरू कर देगी। इसी के साथ मंत्री तथा अन्य बड़े अफसर जहां सामाजिक दूरी का पालन करते हुए काम शुरू करेंगे, वहीं सरकार रुके हुए निर्माण कार्यों को भी आगे बढ़ाया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज बड़ा निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय के इसी क्रम में आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद निर्णय लिया गया कि प्रदेश में रुका सरकारी निर्माण का काम 15 अप्रैल से शुरू होगा। इसी दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि इस दौरान मास्क के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के जितने साधन हैं, उनका उपयोग हो और सभी नियमों का कठोरता से पालन हो।
RANJANA