सरकारी दफ्तरों में दिखी चहल-पहल, परंतु फैक्ट्रियों में नहीं हुआ काम: राजस्थान
राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन आज से शुरू हो गया। इस दौरान जयपुर स्थित शासन सचिवालय समेत प्रमुख विभागों में थोड़ी हलचल देखने को मिली। इसी के साथ ही जिलों में सरकारी कार्यालय भी खुले। यद्पि, सरकार के निर्देशों के मुताबिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, उप सचिव व विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों के साथ ही जरुरी सेवाओं से जुड़े अधिकारी ही दफ्तार आए। मंत्रालयिक कर्मचारियों को तीन मई तक दफ्तर नहीं आने की राहत दी गई है। सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियों, ईंट-भट्टों, माइंस को चालू करने के निर्देश तो दिए, परंतु सख्त दिशानिर्देशों के चलते अत्यन्त फैक्ट्रिंयों में काम नहीं हुआ।
औद्योगिक संगठनों के अनुसार, 90 प्रतिशत फैक्ट्रियां के शुरू नहीं होने का एक कारण तो सरकार यह शर्त है कि फैक्ट्री मालिक या भवन निर्माता को मजदूरों को अपने यहीं रखना होगा, उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था करनी चाहिए। अगर सरकार मजदूरों को अपने अड्डों पर जाने की इजाजत देती है तो ज्यादा फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू हो सकेगा।
RANJANA