सरकारी और निजी बसों का स्पेशल रोड टैक्स माफ़: हिमाचल
हिमाचल में कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन के कारण परिवहन सेवाएं बंद हैं। इस बीच सरकार ने सरकारी और निजी बसों से विशेष रोड टैक्स न लेने का निर्णय लिया है। बता दे इस टैक्स में तब तक रियायत रहेगी, जब तक परिवहन सेवाएं बंद रहती है। व्यावसायिक वाहन का टोकन टैक्स माफ करने का सुझाव सरकार के पास विचाराधीन है।
कितने माह का टोकन टैक्स में छूट देनी है, इस पर निर्णय लिया जाना है। हिमाचल में 33 सौ परिवहन निगम और 31 सौ प्राइवेट बसें हैं। इन दोनों से परिवहन विभाग प्रति किलोमीटर प्रति सवारी की गणना से विशेष रोड टैक्स लेता है। परिवहन विभाग ने बताया है कि पिछले 23 दिनों से परिवहन निगम और निजी ऑपरेटरों की बसें खड़ी हैं, जब सेवाएं बंद हैं तो ऐसे हालात में ऑपरेटर कहां से टैक्स का पेमेंट कर सकते हैं।
RANJANA