सरकारी आवास सुविधा अब युद्ध में घायलों के परिवार को एक साल के लिए मिलेगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें तीनों सेनाओं के युद्ध में घायल जवानों को मिलने वाली सरकारी आवास सुविधा को बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है। पहले यह सुविधा केवल तीन महीने के लिए दी जाती थी।
इसी दौरान रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं और मांगों के मद्देनजर, रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा प्रावधानों की समीक्षा की और सेवा कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अवधि बढ़ाने की संस्तुति की।’ जिसे की सरकार ने मान लिया है।
POSTED BY
RANJANA