समाज सेविका सुनीता कृष्णन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, हैरान रह गए दर्शक: केबीसी
क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन में काफी रोमांचित खिलाड़ी हॉट सीट पर आ रहे हैं तो वहीँ इस बार के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में समाज सेविका सुनीता कृष्णन शिरकत करने के लिए पहुंचीं. इनकी स्ट्रगल स्टोरी ऐसी है कि दर्शकों के साथ साथ खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए और उन्हें शो में बिग बी ने नमन किया.
बता दे सुनीता एनजीओ प्रज्जवला की मुख्य अधिकारी और सह-संस्थापक हैं. सुनीता ने बताया कि जब वो महज 15 साल की थी तो उनका 8 लोगों ने बलात्कार किया था. तो वहीँ इसके बाद सुनीता ने अपनी जिंदगी में 22 हजार से ज्यादा महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों को यौन तस्करी से मुक्त करवाया है. वहीँ सुनीता कृष्णन ने बताया कि उन्होंने साढ़े तीन साल की बच्ची को भी वेश्यावृति से मुक्त करवाया है. उनकी इस बात को सुनकर कर हर कोई हैरान रह गया था.
POSTED BY : KRITIKA