सभी की सुरक्षा के लिए लॉक डाउन अतिआवश्यक है: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समस्त लोगों की सुरक्षा हेतु लॉक डाउन बहुत आवश्यक है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें बड़ी संख्या में तब्लीगी जमात के लोग सम्मलित हैं. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मामले हैं, इनमें 160 से अधिक जमात से जुड़े लोग हैं.

उन्होंने कहा कि हम इस हालात से हर प्रकार से निपटने का प्रयास कर रहे हैं. हमारे पास टेस्टिंग के लिए लैब नहीं थी लेकिन अब हमारे पास 10 लैब हैं. हमने कोविड केयर फंड स्थापित किया है, इसलिए कि टेस्टिंग की सुविधाएं बेहतर हो सकें. सीएम ने कहा कि इसके साथ ही हम अधिक पीपीई, टेस्टिंग किट्स और वेंटिलाइजर्स की व्यवस्था कर रहे हैं. इसी के साथ सीएम ने बताया कि प्रदेश के सभी 24 मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया गया है. इनमें से 10 में पहले से ही कोरोना टेस्ट करने की सुविधा है, अवशेष 14 मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही लैब स्थापित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में हम प्रदेश के हर जिले में कोरोना कलेक्शन सेंटर स्थापित कर रहे हैं.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *