सबसे लंबी नॉनस्टॉप हवाई यात्रा का बना रिकॉर्ड
दुनिया में पहली बार एक यात्री विमान ने बिना रुके 19 घंटे 16 मिनट की उड़ान भरी है. यह उड़ान अमेरिका के न्यूयॉर्क से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी तक भरी गई. यह अभी तक की सबसे लंबी नॉनस्टॉप यात्री उड़ान है. क्वांटस उड़ान क्यूएफ 7879 ने इस साल की शुरुआत में तीन बेहद लंबी उड़ानों की योजना बनाई थी और इसी क्रम में न्यूयॉर्क और सिडनी के बीच पहली लंबी उड़ान भरी गई.
इस बोइंग 787-9 विमान में केवल 49 लोगों ने उड़ान भरी ताकि विमान में कम से कम वजन रहे और यह 16 हजार किलोमीटर से भी अधिक दूरी बिना दोबारा ईंधन भरे पूरी कर सके. क्वांटस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जोएसे ने इसे एयरलाइन और वैश्विक विमानन क्षेत्र के लिए बेहद ऐतिहासिक क्षण करार दिया.
POSTED BY
RANJANA