सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आरएसएस ने किया स्वागत
सबरीमाला मामला बड़ी पीठ को भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि केरल के प्रसिद्ध मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक का लैंगिक भेदभाव से कोई लेना-देना नहीं है।
इसी दौरान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने संगठन के ट्विट कर लिखा, ‘हम मामले को बड़ी संविधान पीठ को भेजने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। निश्चित आयु वर्ग की महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध का लैंगिक भेदभाव या असमानता से कोई लेना-देना नहीं है। यह विशुद्ध रूप से देवता की विशेषता पर आधारित है।’
POSTED BY
RANJANA