सपा-बसपा कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि आज प्रदेश की जनता विकास के योगी माडल को स्वीकार कर रही है। प्रदेश में सरकार सबका साथ-सबका विकास के मार्ग पर कार्य करती हुई अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलयन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर इकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास बनाने जा रही है। इस चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सपा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा चुनाव आयोग में रामपुर के डीएम व एसपी को लेकर की जा रही बयानबाजी रामपुर के चुनाव परिणाम से पहले हार के बहाने तलाशने की कवायद है। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर प्रदर्शन को रामपुर की जनता ने जिस तरह आईना दिखाने का काम किया, उससे सपा को पराजय का डर सता रहा है।