सतर्क रहने की जरूरत कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण से कल से आज तक 675 से अधिक नए मामलोंकी पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 6412 हो चुके हैं। इसी के साथ 199 की अभी तक मौत हुई हैं, वही, पिछले 24 घंटे में 33 लोगो की मौत होने की पुष्टि हुई है, साथ ही अभी तक 503 लोग सही हो चुके हैं, देश में कोरोना का अब तक कोई कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, लेकिन हमें सावधन रहना होगा।

इस दौरान देश में कोरोना वायरस से बचने और लॉकडाउन के हालात को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य, वि‍देश और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। वही, विदेश मंत्रालय के एएस और समन्वयक दम्‍मू रवि ने बताया कि हमने कल 20,473 विदेशी नागरिकों को देश से बाहर निकाला। यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। हम बहुत बढ़िया समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। यह सब सरकारी कोशिश है।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *