सड़क किनारे अब नहीं कर सकेंगे गाड़ियां खड़ी : दिल्ली
दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में अब जल्द ही सड़क के किनारे अपनी गाड़ी नहीं खड़ी कर सकेंगे।तो वहीँ दिल्ली में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर मल्टी लेवल पार्किंग का काम हो रहा है साथ ही दिल्ली सरकार ने नए पार्किंग नियमों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के आधार पर मल्टी लेवल-पार्किंग के 500 मीटर के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा। जहां मल्टी-लेवल पार्किंग हैं, वहां से आधे किमी. के दायरे तक में गाड़ियों की पार्किंग नहीं होगी।
तो वहीँ आपको बता दे की नागरिक इकाइयों को 4 महीने का समय दिया गया है ताकि नए पार्किंग क्षेत्रों को तैयार किया जा सके। फरवरी 2020 से नए नियम लागू हो जाएंगे और फिर सड़क के किनारे वाहन खड़ी करना और अधिक महंगा हो जाएगा। अगर मल्टी-लेवल पार्किंग के पास पार्किंग स्पेस उपलब्ध भी है तो वहां गाड़ी खड़ी करने के लिए पहले की तुलना में 3 गुना अधिक कीमत चुकानी होगी।