सचिन तेंदुलकर ने जीता ‘लॉरेयस20 स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020’ पुरस्कार
बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लॉरेयस20 स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020 का पुरस्कार जीत लिया है. इस दौरान जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के नाम की घोषणा की गई. वही, तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया था.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के ‘2011 वर्ल्ड कप विनिंग मूमेंट’ को इस अवॉर्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था.
RANJANA