सऊदी अरब ने कहा, भारत में महगा नहीं होगा पेट्रोल-डीजल
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको की दो तेल रिफाइनरियों पर पिछले महीने ड्रोन से हमले हुए थे. कंपनी पर हमले के बाद कच्चे तेल के भाव में जोरदार तेजी आने के कारण पेट्रोल और डीजल के भाव भारी वृद्धि आई थी. पहले से ही आर्थिक मंदी से जूझ रहे भारत पर ये बहुत भारी पड़ सकता था. इस वजह से सरकार चिंतित थी और इसलिए, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नए सऊदी ऊर्जा मंत्री अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान से फ़ोन पर बात कि और कहा की वे भारतीय सप्लाई को प्रभावित करने की अनुमति न दें.
इसी दौरान सऊदी अरब में भारत के राजदूत औसाफ सईद ने बताया कि सऊदी अरब ने भारत को आश्वासन दिया है कि वे तेल का एक विश्वसनीय और भरोसेमंद स्रोत बने रहेंगे. भारत को जितने भी तेल की आवश्यकता होगी सऊदी उसे प्रदान कराएगा.
POSTED BY
RANJANA