संसद में पीएम मोदी ने जताई नाराजगी
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रश्नकाल के दौरान मंत्रियों की कमी,पर आपत्ति जताई है. इसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से संबंधित प्रश्नकाल के दौरान भी मंत्री नहीं थे तो बाकी मंत्रालयों के दौरान क्या होता होगा,
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने मंत्रियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि समझ नहीं आता कि आप लोगों की व्यस्तता कहां रहती है तो संसद के प्रश्नकाल में नहीं आते हैं. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हुआ है. ये यह सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा.
POSTED BY
RANJANA