संयुक्त संवाददाता सम्मेलन हुआ रद्द, बाद में होगी उपचुनाव उम्मीदवारों की घोषणा
बिहार में सत्तारूढ़ राजग ने ‘अपरिहार्य परिस्थिति का हवाला देते हुए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को रद्द कर दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी उपचुनावों के लिए जद (यू), भाजपा और लोजपा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किए जाने की संभावना थी। जद (यू) प्रदेश मुख्यालय ने इस संबंध में एक बयान जारी किया, लेकिन संवाददाता सम्मेलन के लिए किसी संभावित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान इसे संयुक्त तौर पर संबोधित करने वाले थे। सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि पितृ पक्ष समाप्त होने के एक दिन बाद रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा होने की संभावना थी। समस्तीपुर लोकसभा सीट के अलावा पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा।