संयुक्त राष्ट्र के मंच से दुनिया को आतंकवाद पर देंगे कड़ा संदेश- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित कर भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे भाषण देगे तो वहीँ प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ देर बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का संबोधन होगा. अपने भाषण में इमरान एक बार फिर कश्मीर का रोना रो सकते हैं तो वहीं पीएम मोदी यूएन के मंच से पाकिस्तान को घेरते हुए नजर आएंगे. साथ ही आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को इस वैश्विक मंच से चेतावनी भी दे सकते हैं तो वहीँ पाकिस्तान का नाम लिए बिना संयुक्त राष्ट्र के मंच से दुनिया को आतंकवाद, विश्व शांति जैसे अहम मुद्दों पर संदेश देंगे.
मोदी के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान इसी मंच से अपनी बात रखेंगे और अनुमान लगाया जा रहा हैं कि वह कश्मीर मुद्दे पर बात करेंगे. अगर पाकिस्तान की ओर से भारत या कश्मीर पर कुछ कहा जाता है तो इसके बाद भारत के पास राइट टु रिप्लाई के तहत अपनी बात रखने का मौका होगा.