संयुक्त राष्ट्र के दौरे से लौटने पर पीएम मोदी का दिल्ली में भव्य स्वागत
अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र (UN) के सफल दौरे से वापस लौट रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दिल्ली में भव्य स्वागत होगा। तो वहीँ पालम एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे साथ ही विभिन्न राज्यों की संस्कृति को पेश करने वाले कलाकार भी मौजूद होंगे। इसके बाद दिल्ली में उनका एक भव्य रोड शो होगा जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है I
आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर की रात अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। हाउडी मोदी कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत हुआ साथ ही उनके कार्यक्रम की सफलता और लोगों में उत्साह को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत थी।
तो वहीँ आपको बता दे की राजधानी में प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट रोड से खिमैया मार्ग तक होगा।