संयुक्त राज्य नौसेना पनडुब्बी समर्थन जहाज विशाखापत्तनम पहुंचा

यूएसएस एमोरी एस लैंड (एएस -39), संयुक्त राज्य नौसेना पनडुब्बी समर्थन जहाज पूर्वी नौसेना कमान की दो दिवसीय सद्भावना यात्रा पर सोमवार को विशाखापत्तनम पहुंच गया तो वहीँ जहाज के आने पर नौसेना ने अपने बैंड के साथ पारंपरिक तरीके से उसका स्वागत किया गया।

साथ ही एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इस जहाज की कमान कैप्टन माइकल लकनेट के पास है, जिन्हें पनडुब्बी मिशन के समर्थन में तैनात किया गया है। वहीँ विशाखापत्तनम में जहाज के प्रवास के दौरान दोनों नौसेनाओं के अधिकारियों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान हुआ। साथ ही दोनों सेनाओं से सबसे अच्छा प्रैक्टिस को लेकर भी बातचीत की और क्रॉस विज़िट को लेकर भी योजना बनाई गई।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *