संभावित अयोध्या फैसले को लेकर गहलोत ने कानून-व्यवस्था की करी समीक्षा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को लेकर पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में व्यापक चौकसी और सतर्कता बरतने का बुधवार को निर्देश दिया है तो वहीँ गहलोत ने कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि “हमारे प्रदेश में सभी धर्मों, जाति एवं समुदायों में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की महान परम्परा रही है। फिरकापरस्त एवं विघटनकारी ताकतें इस संवेदनशील विषय का राजनीतिक फायदा उठा कर माहौल खराब नहीं कर पाएं। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी चाक-चौबंद रहकर यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में सद्भावना बनी रहे। विशेष तौर पर जिलों में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक संवेदनशील इलाकों में निगरानी बनाए रखें है।
POSTED BY : KRITIKA