संपूर्ण दुनिया में 14 लाख से अधिक हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
संपूर्ण दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित रोगियों की संख्या 14 लाख से अधिक हो गई है। साथ ही इस घातक बीमारी से अब तक कुल 1,500,820 से अधिक लोग गिरफ्त में आ चुके हैं और ये संख्या लगातार बड़ी रफ्तार से बढ़ रही है। वहीं, कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालोंकी संख्या 87,700 से अधिक पहुंच गई है। इसी के साथ अमेरिका में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, यहां 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद स्पेन और इटली का नंबर है। जहांकोरोना के संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है,
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 423,130 से अधिक हो गई है, वही, स्पेन में 146,685 और इटली में 139,420 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक संक्रमित मामलों की सूची में फ्रांस और जर्मनी भी मौजूद हो गया है। यहां भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।
RANJANA