संजय गुप्ता बनेंगे नए गूगल इंडिया के हेड
गूगल ने भारत के लिए नया कंट्री मैनेजर अप्वाइंट किया है. वहीँ संजय गुप्ता गूगल इंडिया के नए कंट्री मैनेजर होंगे साथ ही संजय गुप्ता को इंडिया सेल्स और ऑपरेशन्स का वाइस प्रेसिडेंट भी बनाया गया है.
बता दे गूगल ने कहा है कि “संजय गुप्ता भारत में गूगल के इंटरनेट इकोसिस्टम के एफर्ट में अपना योगदान देंगे और कंज्यूमर्स में इंटरनेट ऐडोप्शन और बिजनेस को बढ़ाने का काम करेंगे. गूगल के मुताबिक संजय मुंबई में रह कर गूगल की गुड़गांव और हैदराबाद की टीम के साथ काम करेंगे और अगले साल की शुरुआत से वो अपने इस पद को संभालेंगे.”
वहीँ इससे पहले संजय गुप्ता स्टार और डिज्नी कै मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं साथ ही भारत में हॉटस्टार के पॉपुलैरिटी के पीछे इनका अहम रोल बताया जाता है.
POSTED BY : KRITIKA