संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुद्धजीवियों की बैठक में दिया बयान
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आरएसएस किसी समुदाय से नफरत नहीं करता साथ ही कहा कि भारत हिंदुओं का देश है, इसीलिए सभी धर्म यहां सुरक्षित हैं। वहीँ दुनिया का सबसे सुखी मुसलमान भारत में मिलेगा। पारसी और यहूदी धर्म भी भारत में सुरक्षित हैं। आगे भागवत ने कहा कि संघ का उद्देश्य भारत को भविष्य की ओर ले जाने का है और इसके लिए हिंदुओं को बदलना नहीं, बल्कि पूरे समाज को संगठित करना होगा।
बता दे नौ दिन के दौरे पर ओडिशा पहुंचे भागवत शनिवार को बुद्धिजीवियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी इच्छा है कि संघ से इस बात का ठप्पा हट जाए कि वह समुदाय विशेष का संगठन है। साथ ही भागवत ने देश की विविधता को लेकर कहा, “संपूर्ण देश एक तार में बंधा हुआ है।’
posted by : kritika