संघ ने सीएए व एनपीआर के विरोध प्रदर्शनों पर साधा निशाना
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय सम्मेलन में सीएए और एनपीआर को लेकर देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर निशाना साधा गया। आरएसएस के पांच दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन के दूसरे दिन पहले सत्र का उद्घाटन सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया।
सरसंघचालक मोहन भागवत ने प्रांतीय सम्मेलन के दूसरे दिन गोरक्ष, काशी, अवध और कानपुर प्रांत के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। धर्म जागरण, ग्राम्य विकास, समरसता, पर्यावरण और गोसेवा सहित छह विभागों की अलग-अलग जानकारी भी ली। इससे पहले प्रार्थना सभा, फिर शाखा में भी हिस्सा लेने पहुंचे।
RANJANA