संघ की आगामी योजना दो बच्चों का कानून है: भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक मोहन राव भागवत चार दिन के प्रवास पर मुरादाबाद पहुंचे, इस दौरान उन्होंने जिज्ञासा सत्र में स्वयंसेवकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा संघ का अगला एजेंडा है दो बच्चों का कानून है। ऐसा संघ का मत है। इस पर फैसला सरकार को लेना है। साथ ही राममंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि संघ की भूमिका इस प्रकरण में सिर्फ ट्रस्ट निर्माण होने तक है। इसके बाद संघ खुद को इससे अलग कर लेगा। एक प्रश्न के उत्तर में संघ प्रमुख ने कहा कि काशी-मथुरा संघ के एजेंडे में न तो कभी थे और न ही कभी होंगे।
RANJANA