श्री रामायण एक्सप्रेस कराएगी राम से जुड़े स्थलों की तीर्थ यात्रा
इंदौर से वाराणसी के बीच तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। जल्द ही रामायण की थीम पर एक ट्रेन ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ लॉन्च होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, रेलवे 28 मार्च से भगवान राम से जुड़े स्थलों की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन चलाएगा। आपको बता दे यह ट्रेन 16 रातों-17 दिनों की यात्रा लोगों को कराएगी। इस दौरान यात्री भगवान राम से जुड़े सभी पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे जिन्हें भारत का रामायण परिपथ भी कहा जाता है।
RANJANA