श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोरोना की जंग में दिए 11 लाख रुपये
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कोरोना वायरस के मचे कोहराम से निपटने के लिए 11 लाख रुपये दिए गए हैं। इस दौरान तीर्थ क्षेत्र के महासचिव , ट्रस्टी अयोध्या राजपरिवार के बिमलेंद्र मोहन मिश्र और डॉ. अनिल मिश्र ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से उनके कार्यालय पर चेक सौंपा।
बता दे रामनगरी में कोरोना से जंग के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष को सुदृढ़ करने के लिए अभियान चल रहा है। वही, श्री रामजन्मभूमि की ओर से 11 लाख रुपये दिए गए हैं। इसके साथ ही रामनगरी पीठ के रामवल्लभाकुंज के महंत रामशंकरदास जी ने अधिकारी राजकुमारदास के साथ अनुजकुमार झा को कलेक्ट्रट स्थित उनके ऑफिस में दो लाख का चेक सौंपा। इस मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी, नाका हनुमानगढ़ी नाका के महंत रामदास, राजेंद्र शास्त्री और शैलेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे।
RANJANA