श्रीलंका ने कोरोना के कहर से बचने के लिए लगाया देशव्यापी कर्फ्यू
श्रीलंका सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा कि यह कर्फ्यू शुक्रवार से सोमवार तक रहेगा। इसके बाद राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की आलोचना की जाएगी। इसके पूर्व वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर श्रीलंका ने मंगलवार को देश में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका सरकार ने जनता से आग्रह किया है कि वह एकजुट न हों और किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने से बचें।
RANJANA