शोधकर्ताओं ने परजीवी रोधी दवा को खोजने का किया दावा: ऑस्ट्रेलियाई
विश्व भर में कोहराम मचाने वाले नए कोरोना वायरस के लिए सभी वैज्ञानिक अनुसंधान करने में लगे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इस दौरान इन शोधकर्ताओं ने एक आम एंटी-पैरासाइटिक या परजीवी रोधी दवा को खोजने का दावा किया है, जो कोरोना वायरस के उपचार में सहायक साबित होगा। यद्पि, उनके इसे शोध को अभी WHO ने सिद्ध नहीं किया है। बता दे यह दवा मात्र 48 घंटे में कोरोना वायरस को मारने में प्रभावी साबित हुई है।
शोधकर्ताओंके अनुसार, परजीवी रोधी यह दवा एचआइवी, डेंगू, इंफ्लुएंजा और जीका वायरस के खिलाफ पहले ही प्रभावी पाई जा चुकी है। ‘हमने पाया कि एक खुराक भी 48 घंटे के अंदर सभी वायरल आरएनए को नष्ट कर सकती है। यद्पि, इंसानों पर आजमाने से पहले अभी इसके और परीक्षणों की आवश्यकता है।’
RANJANA