शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस की जांच करने वाली तैयार की किट: आईआईटी दिल्ली
आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस की जानकारी लेने के लिए किट तैयार की है। वही, पुणे इस किट का जाँच कर रहा है। इस दौरान शोधकर्ताओं ने बताया है कि यह पर्याप्त कम कीमत में मुहैया होगी और हर आय वर्ग का इंसान किट को खरीद सकेगा। हमने कोरोना वायरस के पृथक-पृथक सैम्पल की मिलान की है, इस दौरान वायरस के अलग-अलग भागो के बारे में मुख्य खबर सामने आई है। देश के लिए यह किट सहायक साबित होगी। कोरोनावायरस है या नहीं, नई किट से सही जानकारी मिलती है।
RANJANA