शूटर सौरभ चौधरी ने दोहा में जीता रजत पदक: एशियन चैम्पियनशिप
भारत के 17 साल के शूटर सौरभ चौधरी ने दोहा में हो रहे एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत लिया है। वहीँ सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दूसरे और अभिषेक वर्मा पांचवें स्थान पर रहे। साथ ही दोनों पहले ही ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं। सौरभ फाइनल में 244.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
बता दे उत्तर कोरिया के किम सॉन्ग गुक ने 246.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया और वहीँ ईरान के फोरोई जावेद ने 221.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता है।
POSTED BY : KRITIKA