शुरू हो रहे है नवरात्रि, जाने पूजा की विधि
मां दुर्गा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल मास की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक मनाया जाता है। नवरात्रि का त्योहार रविवार से शुरू हो रहा है। इस बार नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक हैं। 8 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। देश-भर में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है। भक्त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर मां की पूजा करते हैं।
मान्यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्चे मन से मां की पूजा करता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है और फिर अष्टमी या नवमी के दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया जाता है। वहीं, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 29 सितंबर 2019 को सुबह 06 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक है।