शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी के बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. तमिलनाडु के कोवलम स्थित फिशरमैन कोव रिजॉर्ट में दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर 1 घंटे तक चर्चा की. इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2000 साल से भारत और चीन आर्थिक शक्तियों के तौर पर तेजी से आगे उभरे हैं. दोनों ही देश आपसी मत-भेदों को किसी भी तरह का झगड़ा नहीं बनने देंगे. वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि मैं भारत की मेहमाननवाजी से पीड़ित हूं.

इसी दौरान उन्होंने बताया इस शताब्दी में भी दोनों ही देश उसी तरह से आर्थिक शक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. पिछले साल वुहान में हमारी अनौपचारिक बैठक में दोनों ही देशों के बीच हमारे संबंधों में गति आई है.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *