शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री पद को लेकर दिया बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 13 दिन बाद भी सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ नहीं है। तो वहीँ मंगलवार रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की जिससे पहले फडणवीस के घर हुई बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि “जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को जनादेश दिया है। हमने शिवसेना को प्रस्ताव भेजा है और हमें उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। हम अगले 24 घंटे तक उनके जवाब का इंतजार करेंगे और हमारे दरवाजे खुले हैं।”

साथ ही इसी बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर अगर भाजपा हमसे चर्चा करना चाहती है तो हमें इस पर उनसे लिखित आश्वासन चाहिए। वहीँ भाजपा नेता मुनगंटीवार ने कहा- “सरकार हम ही बनाएंगे, सरकार घंटों या मिनटों में नहीं बनती। सरकार बनने के लिए कुछ समय देना पड़ता है और हमने वह समय दिया है।”

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *