शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ली कपिल सिब्बल से कानूनी सलाह
भारतीय जनता पार्टी के बाद शिवसेना भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर पाई है और अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को आज शाम तक का मौका दिया गया है. हालांकि, बहुमत साबित करने से पहले राष्ट्रपति शासन की अटकलें शुरू हो गई हैं. वहीँ इन हालातों में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कानूनी सलाह ली है.
साथ ही इस बीच राज्यपाल भवन फिर से एक्टिव हो गया है. अगर एनसीपी बहुमत के जादुई आकंड़े को नहीं जुटा पाती है तो महाराष्ट्र में क्या होगा? इस स्थिति के कानूनी पहलुओं पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कानूनविदों से चर्चा की है और इसके साथ ही राज्यपाल, केंद्र सरकार से भी बात कर रहे हैं.
POSTED BY : KRITIKA