शिवसेना को सीएए, एनपीआर पर मिला एनसीपी का साथ
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पार्टी के मुंबई विंग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, है कि महाराष्ट्र विधानसभा सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित नहीं करेगी। किसी को भी इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के लोगों को सीएए, एनआरसी और एनपीआर से डरने की आवश्यकता नहीं है। कुछ लोग इसपर वाद-विवाद करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अगर केोई भ्रान्ति पैदा करने का प्रयास करता है तो एनसीपी कार्यकर्ता उसे बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाविकास अघाड़ी के अन्य मंत्रियों ने कहा है कि राज्य में किसी की नागरिकता पर कोई आंच नहीं आएगी।’
RANNJANA