शिवसेना और बीजेपी के रास्ते हुए अलग, मंत्री अरविंद ने किया इस्तीफा देने का ऐलान
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच 30 साल पुराना गठबंधन टूटने की कगार पर है.तो वहीँ मुख्यमंत्री पद पर सहमति नहीं बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. बता दे सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की शर्तों को मानते हुए केंद्र में बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है. साथ ही शिवसेना कोटे से मोदी सरकार में मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है.
तो वहीँ शिवसेना नेता और केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने कहा कि “लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार किया गया था. शिवसेना और बीजेपी दोनों आश्वस्त थे. अब इस फॉर्मूले को नकारना शिवसेना के लिए गंभीर खतरा है. साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी ने झूठ का माहौल बना रखा है. शिवसेना हमेशा सच्चाई के पक्ष में रही और ऐसे में इतने झूठे माहौल में दिल्ली सरकार में क्यों रहें? और इसीलिए मैं केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं.”
POSTED BY : KRITIKA