शिवराज मंत्रिमंडल का गठन इसी हफ्ते बनेंगे 6 से 10 मंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शीघ्र ही अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहे हैं। यह मंत्रिमंडल कोरोना वायरस को देखते हुए छोटा रखने की अवधारणा चल रहा है, जिसमें 6 से 10 वरिष्ठ नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। केंद्रीय भाजपा से इस पर एक-दो दिन में ही वार्ता होने का अनुमान है। फैसला होने के तुरंत बाद ही शपथ का प्रोग्राम होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने इस विषय में मप्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ पृथक-पृथक वार्ता कर ली है। कुछ मुद्दों पर केंद्रीय संगठन से बात करनी है। दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा।
RANJANA