शिल्पा शेट्टी ने कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए दान किए 21 लाख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पीएम केयर्स नाम से एक फंड बनाया है, जिसके द्वारा कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की सहायता की जाएगी। इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पीएम केयर्स के लिए उनके पति राज कुंद्रा और उन्होंने 21 लाख रुपये की धनराशि दान की है। वही, शिल्पा ने कहा, मैं सबसे पीएम केयर्स फंड में योगदान का आग्रह करती हूं। साथ ही कहा, ज़रूरतमंदों की सहायता की जाए। यदि आपकी सहायता करना चाहते हैं तो कम ज़्यादा कुछ नहीं होता। बेहतर कल के लिए दान करें।
वही, इससे पहले वरुण धवन ने भी पीएम केयर्स फंड के लिए 30 लाख रुपये और 25 लाख रुपये सीएम रिलीफ़ फंड के लिए दिये थे। कार्तिक आर्यन ने भी एक करोड़ पीएम केयर्स फंड को दान किये हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम केयर्स फंड को गुप्त दान किया है। राजकुमार राव, रणदीप हुड्डा, समेत कई लोग पीएम फंड के द्वारा लोगों की सहायता के लिए दान कर रहे हैं।
RANJANA