शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दाखिल किया अपना नामांकन
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिक्षा मंत्री का नामांकन दाखिल करवाया है. बता दें कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है और 7 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की तारीख है
विचारणीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो गया है. चुनाव के मद्देनजर तमाम दलों के नेताओं ने कमर कस ली है. इस चुनावी दंगल में जबरदस्त मुकाबला होने वाला है, लेकिन शिक्षा मंत्री मुकाबले की बजाए बीजेपी की एक-तरफा जीत मानकर चल रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि चुनाव में बीजेपी सबसे आगे चल रही है. साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी के सामने वाले दूसरी तमाम पार्टी के नेता नकारे हुए हैं.