शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में मोबाइल बैन पर दिया बयान
उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन के प्रयोग पर पाबंदी की खबर को शिक्षा निदेशालय ने अफवाह बताया है। तो वहीँ निदेशालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। साथ ही बता दें कि शुक्रवार को यह खबर सामने आई थी कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के शैक्षिक संस्थानों में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया है।
तो वहीँ शिक्षा निदेशालय ने जानकारी देते हुए कहा है, ‘मीडिया में यह खबर सामने आई है कि कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा मोबाइल पर पाबंदी लगाई गई है। यह सही नहीं है। इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।’
POSTED BY : KRITIKA