शाह महमूद का बड़ा ब्यान कहा अगली SAARC बैठक PAK में होगी
संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर गुरुवार को भारत बनाम पाकिस्तान का एक अलग ही मुकाबला दिखा तो वहीँ UNGA से इतर हो रही दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों की बैठक में जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोल रहे थे, तब पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गायब रहे तो वहीँ जब बाद में वह आए तो उन्होंने ऐलान किया कि सार्क देशों की अगली बैठक पाकिस्तान में होगी.
आपको बता दे की शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि इस बार विदेश मंत्रियों की बैठक यहां पर हुई है लेकिन अगली बैठक पाकिस्तान में होगी, सभी देशों ने आने के लिए कह दिया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी भारत के जवाब का इंतजार है क्योंकि वह अभी इस मसले पर शांत रहा. आपको बता दे संयुक्त राष्ट्र से इतर हुई SAARC देशों की बैठक में भारत, पाकिस्तान के अलावा कुवैत, ओमान, यूएई के सदस्य शामिल हुए थे. बैठक में सबसे दिलचस्प ये हुआ कि जब भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक में अपना भाषण दे रहे थे, तो पाकिस्तान विदेश मंत्री वहां पर मौजूद नहीं थे.