शाह ने मानवाधिकारियों पर उठाये सवाल, पूछा- आपने कभी चिंता की है ?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-मश्मीर में आतंकवाद का एक दौर चालू हुआ तो वहीँ इसमें अब तक 41,800 लोग मारे गए, साथ ही मानवाधिकार की बात करने वाले बताएं कि इन मारे गए लोगों की विधवाओं और इनके बच्चों की आपने कभी चिंता की है क्या? बहुत सारी गलतफहमियां अनुच्छेद 370 और कश्मीर के बारे में आज भी फैली हुई है, उनका स्पष्ट होना जरूरी है।
तो वहीँ अमित शाह ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि जब देश आजाद होता है तो उसके सामने सुरक्षा, संविधान बनाने जैसे कई सवाल होते हैं, पर हमारे सामने 630 रियासतों को एक करने का प्रश्न भी आ गया था तो वहीँ देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल न होते तो ये काम कभी न होता। सरदार पटेल की ही दृढ़ता का परिणाम था कि 630 रियासतें आज एक देश के रूप में दुनिया के अंदर अस्तित्व रखती हैं।