शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी क्या अमृत पीकर आए हैं: दिलीप घोष
दिल्ली के शाहीन बाग में पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर विवादग्रस्त बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में महिलाओं और बच्चों समेत कई प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे 4-5° तापमान में बैठे हैं। इसके बाद भी न तो कोई बीमार पड़ रहा, न ही किसी मौत हुई। जबकि पश्चिम बंगाल में सीएए और एनआरसी से घबराए लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, नोटबंदी के दौरान 3-4 घंटे लाइन में लगने से लोगों की मौत हो गई। जबकि शाहीन बाग में कड़ाके की ठंड में प्रदर्शनकारियों को कुछ नहीं हुआ। क्या वे अमृत पीकर आए हैं?’’
RANJANA