शहरों के ऑफिस और दुकानों को बंद करने का किया फैसला: महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुंबई, पुणे, नागपुर और पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ शहरों के ऑफिस और दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस दौरान बस आवश्यक चीज़ों के लिए दुकानें खुली रहेंगी.
इसी दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा करते हुए कहा कि चार शहरों में 31 मार्च तक सभी ऑफिस और दुकानें बंद रहेंगी, वही, उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोगों से बार-बार घर में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रेन और बसों में दिख रहे हैं, महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 51 हो गई है.
RANJANA