शरद पवार पर निशाना साधते बोले मोदी कहा, वोट के लिए करते हैं गलतबयानी

महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के प्रचार अभियान शुरू कर दिया है और वहीँ उन्होंने नासिक में एक रैली को संबोधित करते हुए एनसीपी नेता शरद पवार पर जमकर निशाना साधा तभी पाकिस्तान को लेकर की गई पवार की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कि उनके जैसा अनुभवी नेता भी वोट के लिए गलत बयान देता है तो खराब लगता है।
आपको बता दे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के निर्णय पर मोदी ने कहा कि यह 130 करोड़ लोगों की इच्छा थी। उन्होंने कहा, ‘कश्मीरियों को हिंसा, आतंकवाद और अलगाववाद के चक्र से बचाने के लिए यह निर्णय किया गया है।’ मोदी ने कहा कि दिल्ली की गलत नीतियों की वजह से वे पिछले 40 सालों से पीड़ित हैं और 42 हजार लोग मारे जा चुके हैं। राष्ट्रीय हित में किए गए इस निर्णय में सरकार का समर्थन करने की बजाय विपक्षी दल अपनी राजनीति के लिए बयान दे रहे हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *