शिवसेना के अरमानो पर एनसीपी ने फेरा पानी
महाराष्ट्र में भजपा और शिवसेना में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने उनकी पार्टी से विपक्ष में बैठने के लिए कहा है और पार्टी ऐसा ही करेगी। शिवसेना की राकांपा और कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावना की खबरों के बीच पवार ने यह टिप्पणी की।
सूत्रों के अनुसार, पवार ने मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना के बीच चल रहे गतिरोध को ‘बचकाना’ बताया है। राकांपा और कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना की सरकार बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इस संबंध में उनकी पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है।
POSTED BY
RANJANA