शरजील ने दिया कन्हैया कुमार से ज्यादा “भयानक बयान: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के बारे में भड़काऊ बयान देने वाले शरजील इमाम के बारे में कहा है कि उसने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार से ज्यादा “भयानक बयान दिया है.” इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय कुशाभाऊ परिसर में कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी सीएए पर अफवाह फैला रही है, विरोध कर रही है, लोगों को दंगे के लिए उकसा रही है.” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “इस देश के मुसलमान भाइयों को विपक्षी दल उकसा रहे हैं कि आपकी नागरिकता चली जाएगी.
RANJANA